हरियाणा सरपंची के इलेक्शन 2016 एक खास पेशकश
राम राम भाइयो
हरियाणा में कई दिन तै इस बात का रोला रह्या था के सरपंची के चुनाव कद होवेगे तो आखिरकार SUPERIM COURT के आर्डर / फैसले के बाद चुनाव की तारीख आगयी है
10 जनवरी को हरियाणा में सरपंची के इलेक्शन है
इस मोके पर हरियाणा के गावो में आजकल कुछ खास माहोल बना हुआ है --
आप को किसी भी गाव के चौराहे पर 4 - 5 इक्कठे हुए मिलेंगे जो सिर्फ वोटो की ही बात करते मिलेगे
बेवड़ो की तो आजकल जमा मौज हो रखीं है अगर गाम में 4 आदमी सरपंच के चूनाव में उम्मीदवार है तो सबके पास से रोजाना बोतल ले आते है और हर किसी से कहते है चोधरी शाहब अबकी बार आप ही सरपंच बनोगे चाहे लिखवा के लेलो
सरपंची के इलेक्शन में लुगाइयों का भी खास रोल है --
सरपची के इलेक्शन में लुगइया भी उमीदवार सरपंचो को जिताने में पूरी जी जान लगा देती है
आप सभी के सामने एक नमूना पेश है -- (काल्पनिक नाम )
10 - 15 दिन पहले बिमला और पताशो देवी का बलाई में बिटोड़े को लेके रोला होगया था दोनों में बहुत ज्यादा कहासुनी होगयी थी और वो अपनी हरियाणवी बोली में गाली गलोच हा वोये फैलानी फलानि थारे बिटोड़े में आग लॉग जा इसे तरह की।
बिमला के जेठ ने भर राखे सै सरपंची के फार्म --
तो बिमला सारे गाम में अपनी टीम के साथ वोट मांगने निकल पड़ी और रास्ते आगया पताशो देवी का घर और पताशो के घर पे सै 11 -12 वोट तो जाना तो पड़ेगा वोट मांगेने
तो बिमला हिम्मत करके पताशो के घर पहुंच गयी और बोली आये भाण राजी सै के देख बात नु से बिटोड़े तो और भी बण जागे , लेकिन जे महारा वो इलेक्शन हार गया नै तो म्हारे मरण के काम होजागे , बेबे जै तू कहवै तो में म्हारे सारे बिटोड़ा के गोसे थारी घर पै पहुंचा दूंगी लेकिन बेबे म्हारी इज्जत राख लिए और तू वोट मेरे जेठ ने ऐ दिए
देख यु बाल्टी का निसान सै इसे पे बटन दबाइए
आछा बेबे राम राम
हरीयाणा में हर चींज दिल खोल कर आनद लिया जाता तो सरपंची के इलेक्शन लोग कैसे मजे ले रहे है आइए आपको एक झलक दिखाते है --
1 -गाम के रांडों की डिमांड है की उनके ब्याह के बारे में गाम में एक स्पेशल कानून पास हो और सभी का कही ना कही पर जुगाड़ हो
2 - हरियाणा के नोजवांन लड़को की डिमांड है गाम में साल में 2 बार सपना का डांस प्रोग्राम होना चाहिए
3 - हरियाणा गावो में पाये जाने वाले कलाकरों की मांग है गाव वाले उनके गानो को सुने और उनको हर साल सम्मानित करे
बाकि जितने आदमी उतनी ही बात तो भाइयो दिल खोल के लो सरपंची के चुन्नावो के मजे।
मेरी तरफ से सभी को राम राम ।
BY--
PARVINDER SINGH